कानून व्यवस्था

ACCIDENT; तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत, 15 यात्री घायल

अंबिकापुर, संभाग के मनेंद्रगढ इलाके में सडक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई,जबॅके 15 तीर्थ्यात्री जख्मी हो गए। यह घटना बीती रात की है।

पक्षीराज कंपनी की एक बस जनकपुर के माड़ी सरई से तीर्थ यात्रियों को लेकर अमरकंटक गई थी। तीर्थयात्रियों को लेकर जनकपुर जा रही बस ने तीन लोगों को कुचल दिया। रविवार रात हुए इस हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद पेड़ से टकराकर बस पलट गई जिससे 15 यात्रियों को चोट आई है। वहीं घायल श्रद्धालुओं को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रात 8 बजे के करीब बजे तीर्थ यात्रियों को लेकर लौट रही बस मनेंद्रगढ़ मोड़ पर पहुंची थी। इसी दौरान ढलान पर ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया।

बस से कुचलने से एक का शव क्षत-विक्षत हो गया। हादसे की सूचना पर जनकपुर एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, थाना प्रभारी ओम प्रकाश दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बस सवार यात्रियों को पुलिस एवं प्रशासनिक अमले ने सभी को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया।फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर। बताया जा रहा है कि पक्षीराज कंपनी की जिस बस से हादसा हुआ, उसे दूसरे बस ऑपरेटर ने खरीद लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button