ACCIDENT; हार्वेस्टर में दबकर युवक की मौत, एक घायल, फिटनेस का चक्कर
महासमुंद, जिले के बसना थाना क्षेत्र में आज एक युवक की मौत हार्वेस्टर में दबने से हो गई. जबकि इसी घटना में एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के पीछे फिटनेस का कारण बताया गया है। जिले में बडी संख्या में धान कटाई मशीन हार्वेस्टर का उपयोग हो रहा है लेकिन वाहनों की फिटनेस पर किसी का ध्यान नहीं है।
घटना आज दोपहर की बताई गई है, बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेडाभा में युवक ताराचंद बारीक़ अपने खेत में धान की कटाई करवा रहा था, इसी दौरान मशीन अचानक खराब हो जाने के कारण अपने ड्राइवर के साथ वह हार्वेस्टर लेकर मरम्मत के लिए घर आ रहा था. तभी उसके साथ एक बड़ा हादसा हो गया.
बतया जा रहा है कि ताराचंद बारीक़ जिस हार्वेस्टर से आ रहा था वह वापस आने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दबकर बड़ेडाभा निवासी युवक ताराचंद बारीक़ पिता कन्हैया बारीक की मौत हो गई जबकि उसका ड्राइवर घायल हो गया. युवक की उम्र महज 26 साल थी. घटना के बाद बसना पुलिस मामले की जांच कर रही है.