ACCIDENT; सडक हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
अंबिकापुर, सरगुजा के मनेंद्रगढ़ जिले के ग्राम बरबसपुर में आज एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार शराब की नशे में चालक कार चला रहा था। यह हादसा इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों व एक युवती की जान चली गई। इस दुर्घटना में दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। वहीं, बाकी घायलों को मनेन्द्रगढ़ उपचार क़े लिए भेजा गया है।
यह सड़क हादसा नागपुर चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 43 पर हुआ है। लोगों की सूचना पर पुलिस पर मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मोटरसाइकिल और कार में भिड़ंत इतना भयानक था कि मोटरसाइकिल सवार युवक युवति दूर फेंका गए। कार के टक्कर से मोटरसाइकिल सवार कई फीट दूर जाकर गिरे। इसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं सूचना पर पहुंची ने कार चालक को पुलिस ने हिरासत लिया, जबकि बाकी कार में सवार लोग भाग गए। बताया गया कि कार चालक मप्र के कोतमा का रहने वाला है और नशे में कार चला रहा था। मृतक सभी एक ही परिवार के थे। हालांकि अभी नाम पता नहीं चल पाया है।