ACTION;पानी टंकी निर्माण में घपला से उप मुख्यमंत्री खफा, तोड़कर फिर से बनाने के दिए निर्देश, अफसर- ठेकेदार फंसेंगे
बिलासपुर, मुंगेली जिले में निर्माण कार्यों में अनियमितता पर सरकार ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। उप मुख्यमंत्री व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव ने मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के देवरहट में निर्माणाधीन पानी टंकी को तोड़ने के निर्देश दिए हैं। इस टंकी के निर्माण में अनियमितता बरती गई थी। वहीं मामले में संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार पर भी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, बीतें दिनों देवरहट के ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री साव से पानी टंकी निर्माण में अनियमितता व लेट-लतीफी की शिकायत की थी। इसके बाद उप मुख्यमंत्री साव देवरहट पहुंचकर इसका निरीक्षण किया था। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता को निर्माणाधीन पानी टंकी की जांचकर निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा था। प्रतिवेदन में गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर साव ने निर्माणाधीन टंकी को तोड़कर फिर से बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कंपनी को ब्लैक लिस्टेट
मिली जानकारी के अनुसार देवरहट में निर्माणाधीन पानी टंकी का निर्माण मध्यप्रदेश के बिजुरी के श्री राम कंस्ट्रक्शन कंपनी ने की है। कंपनी ने गुणवत्ताहीन निर्माण के साथ ही काम में काफी लेट-लतीफी की है। टंकी के निर्माण में निर्धारित मापदंड व गुणवत्ता का पालन नहीं किए जाने पर कंपनी को भी ब्लैक लिस्टेट किया गया है।