ACTION; रायपुर रेलवे स्टेशन में अब पार्किंग ठेकेदार की नहीं चलेगी मनमानी, नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर नहीं लगेगा लॉक
रायपुर, रायपुर रेलवे स्टेशन में अब यात्रियों पर पार्किंग ठेकेदार की मनमानी नहीं चलेगी। नो-पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों पर ठेकेदार के कर्मचारी लाक भी नहीं लगा पाएंगे, हालांकि जुमार्ना यथावत रहेगा। स्टेशन परिसर में आए दिन हो रहे विवाद को ध्यान में रखकर यह फैसला बुधवार को लिया गया।
कलेक्टर डा.गौरव कुमार सिंह, एसएसपी संतोष सिंह, रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट संजय गुप्ता, एसआरपी रेल जेआर ठाकुर, सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी, डीसीएम राकेश सिंह समेत रेलवे के अधिकारियों की मौजूदगी में रायपुर रेलवे स्टेशन में हुई बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों ने फैसला लिया कि रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग ठेकेदार की मनमानी पर अंकुश लगाने एक नया बूथ बनाया जाएगा।
जहां से नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की निगरानी के लिए आरपीएफ और जीआरपी के साथ रेलवे के कमर्शियल कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। स्टेशन परिसर में नो-पार्किंग के नियम और निर्धारित शुल्क वसूले जाने की पूरी जानकारी वहां पर फ्लैक्स में प्रदर्शित होगी। इसके लिए बड़े फ्लैक्स होर्डिंग लगाया जाएगा।
बैठक में पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों को सभी लाक जीआरपी में तत्काल जमा करने के निर्देश दिए गए। रायपुर स्टेशन में पार्किंग व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर अधिकारियों की हुई बैठक के बाद सभी अधिकारी रेलवे स्टेशन में पार्किंग स्थल का जायजा लेने के लिए निकले। कलेक्टर और एसएसपी ने कहा कि स्टेशन परिसर में नियमों का पालन सभी को करना होगा।