ACTION;जल जीवन मिशन में लापरवाही,छह ईई, CMO सहित 11 अधिकारी सस्पेंड, चार को मिला नोटिस
0अफसरों को नोटिस के 15 दिन के भीतर जवाब देने की हिदायत
रायपुर, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना व निर्माण कार्यों में अनियमितता संबंधी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग ने 11 अधिकारियों को निलंबित किया है।इनमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के छह कार्यपालन अभियंता (ईई) हैं। साथ ही चार जिलों के कार्यपालन अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से निलंबित किए गए अधिकारियों में तीन अभियंता, एक लेखापाल व एक मुख्य नगर पालिका अधिकारी शामिल है।
जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतने पर जगदलपुर के ईई जगदीश कुमार, बिलासपुर के ईई यूके राठिया, बैकुंठपुर के ईई चंद्रबदन सिंह, बेमेतरा के ईई आरके. धनंजय, अंबिकापुर के ईई एसपी मंडावी और सुकमा के ईई जेएल महला शामिल हैं।वहीं दुर्ग के ईई उत्कर्ष पाण्डेय, बालोद के ईई सुक्रांत साहू, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के ईई एस.एस. पैकरा तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ के ईई कमल कंवर को कारण बताओ नोटिस जारी के 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। इसके बाद एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
वहीं नगरीय प्रशासन विभाग ने नगर पंचायत घरघोड़ा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) सुमित मेहता, अभियंता अजय प्रधान, प्रदीप पटेल, निखिल जोशी और लेखापाल जयानंद साहू को कार्य में लापरवाही के लिए निलंबित किया है।