ADMISSION;कॉलेजों में प्रवेश की तिथि बढ़ी,छात्र अब इस तारीख तक ले सकते हैं दाखिला
रायपुर, शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो गई थी, लेकिन अभी भी शासकीय और निजी कॉलेजों में बड़ी संख्या में सीटें खाली है। इसको देखते हुए उच्च संचानालय ने प्रवेश लेने की तारीख बढ़ा दी है। अब कॉलेजों में प्रवेश 16 अगस्त तक होगी। वहीं प्राचार्य स्तर पर 25 अगस्त और कुलपति की अनुमति से 31 अगस्त तक प्रवेश होगी।
कॉलेजों में सीटों खाली होने की खबर नईदुनिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। राजधानी के छत्तीसगढ़ कॉलेज, साइंस कालेज, डिग्री गर्ल्स कॉलेज, नवीन राधाबाई गर्ल्स कॉलेज, देवेंद्र नगर गर्ल्स कॉलेज समेत अन्य शासकीय कॉलेजों में पाठ्यक्रमों में सीटें कुछ सीटें खाली है। वहीं शहर के बाहर खुले शासकीय कॉलेजों में भी प्रवेश नहीं हुए हैं।
माना स्थित शासकीय नवीन कॉलेज में बीएससी में एक भी प्रवेश नहीं हुए हैं, वहीं बीए में 90 सीटों में सिर्फ 13 सीटों में प्रवेश हुए हैं। वहीं बीकाम में भी 90 में से 10 सीटें भरी है। दुर्गा कॉलेज में भी बीए की बड़ी संख्या में सीटें खाली है। बीकॉम, बीबीए, बीसीए की भी सीटें नहीं भरी है। निजी कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश कम हुए हैं। अब इन कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को समस्या नहीं होगी।