ADMISSION;बस्तर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को 31 जुलाई तक सीधा प्रवेश
रायपुर, शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर, जगदलपुर द्वारा पहली बार अपने विश्वविद्यालय के विभागों में सत्र 2024-25 से बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम., एम.ए., एम.एस.सी. और एम.कॉम. में सीधा प्रवेश दिया जा रहा है। इच्छुक छात्र-छात्राएं सीधे विश्वविद्यालय जाकर 31 जुलाई तक प्रवेश ले सकते है। प्रवेश से संबंधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://smkvbastar.ac.in/पर उपलब्ध है। विश्वविद्यालय कैम्पस में छात्र-छात्राओं के लिए पृथक-पृथक हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध है। बस्तर विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए शुल्क 975 रुपये और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 3 हजार 650 रुपये के शुल्क निर्धारित है। विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के पढ़ने के लिए 24 घंटे लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रवेश संबंधी अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8712227321, 8712229289 एवं ईमेल smkvbj.helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।