AIIMS; 23 से 25 तक राष्ट्रीय कांफ्रेंस,एम्स में जुटेंगे देशभर के प्रमुख न्यूरोसर्जन्स
रायपुर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 23 से 25 फरवरी तक न्यूरोलॉजीकल सर्जन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया की 12वीं वार्षिक राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर के प्रमुख न्यूरोसर्जन नई चुनौतियों और इस क्षेत्र में आ रहे बदलावों के बारे में चिकित्सकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
आयोजन सचिव और न्यूरोसर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ न्यूरोसाइंटिस्ट्स के सहयोग से आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस में प्रमुख रूप से न्यूरोट्रामा, सेरीब्रोवस्कुलर सर्जरी, न्यूरोएंडोस्कोपी और न्यूरोआंकोलॉजी जैसे चुनौतीपूर्ण विषयों पर न्यूजरोसर्जन्स को प्रमुख विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण और जानकारी प्रदान की जाएगी।
इन सभी के रोगियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। इसके लिए विशेषज्ञों की मांग भी निरंतर बढ़ रही है। नई तकनीक और इस क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों की जानकारी देने के लिए कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस का प्रारंभ 23 फरवरी को प्री-कांफ्रेंस वर्कशॉप के साथ होगा। तीन दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस में देशभर के प्रमुख न्यूरोजसर्जन भाग लेने के लिए रायपुर आ रहे हैं।