Uncategorized

FLIGHT; दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिग के दौरान एयर इंडिया की फ्लाइट में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

नई दिल्ली, हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक उड़ान में मंगलवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उतरते ही आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइन की तरफ से कहा गया कि विमान को कुछ नुकसान ज़रूर हुआ, लेकिन यात्री और क्रू मेंबर्स सामान्य रूप से उतर गए और सुरक्षित हैं।

22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या AI 315 में लैंडिंग और गेट पर पार्किंग के तुरंत बाद एक असिस्टेंट इलेक्ट्रिक यूनिट (APU) में आग लग गई। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि यह घटना उस समय हुई जब यात्री उतरने लगे थे। इस बीच सिस्टम डिजाइन के अनुसार APU अपने आप बंद हो गया। प्रवक्ता ने आगे कहा कि विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है और नियामक को विधिवत सूचित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button