कानून व्यवस्था

ANGER; नवनिर्वाचित सांसद कगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला गार्ड सस्पेंड

 नईदिल्ली, मंडी सीट से भाजपा की सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ कल चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल ने बदतमीजी कर दी। अब सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। महिला कांस्टेबल कंगना के किसान आंदोलन के दौरान दिए गए बयान से आहत थी।

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर भाजपा नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ ने महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ एफआईआर के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है।

कंगना ने बताया पूरा मामला…

बीजेपी नेता कंगना रनौत ने कहा कि मुझे मीडिया के साथ-साथ मेरे शुभचिंतकों की ओर से भी बहुत सारे फोन आ रहे हैं। सबसे पहले, मैं सुरक्षित हूं, मैं बिल्कुल ठीक हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक घटना हुई। मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर आई। इसी दौरान दूसरे केबिन से एक सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मचारी मेरे पास आई। उसने मेरे चेहरे पर मारा। मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने मुझे गाली देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है। मैं सुरक्षित हूं लेकिन मैं पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद को लेकर चिंतित हूं।

Related Articles

Back to top button