कानून व्यवस्था

CRIME; फिल्मी स्टाइल में नवविवाहिता ने पति को बेरहमी से पिटवाया, फिर प्रेमी के साथ हुई फरार

जुर्म

बिलासपुर, बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में पत्नी की बेवफाई का मामला सामने आया है। यहां शादी के 20 दिन बाद नवविवाहिता अपने पति के सामने उसे छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। आंकडीक गांव के रहने वाले अंकित महिलांगे की शादी 20 दिन पहले भैंसाबोड़ निवासी रंजिता जोशी के साथ हुई थी। अंकित रायपुर में एक कंपनी में काम करता है। शादी के कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद रंजीता अपने मायके चली गई।

पत्नी को लेने ससुराल गया था अंकित

शादी के 20 दिन बाद अंकित अपनी पत्नी रंजिता को लेने के लिए उसके मायके पहुंचा। परिवार वालों ने उसकी विदाई की। अंकित बाइक में अपनी पत्नी को लेकर आ रहा था। इसी दौरान सुनसान रास्ते में फिल्मी स्टाइल में उसे तीन लड़कों ने रोक लिया। फिर तीनों ने रंजीता के सामने ही अंकित की जमकर पिटाई की। इस दौरान रंजीता चुपचाप खड़े होकर देखती रही। लड़के अंकित को बेरहमी से पीटते रहे। हालाकि उसकी जान बच गई।

प्रेमी के साथ फरार हुई

उसके बाद रंजीता अपने पति का साथ छोडकर अपने प्रेमी की बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गई। अंकित ने इसकी जानकारी अपने और रंजीता के परिजनों को दी। इसके बाद दोनों परिवारों ने समस्या को सुलझाने की कोशिश की। बाद में अंकित ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।

पत्नी चुपचाप खड़े होकर देखती रही

मामले की पूरी जानकारी बिलासपुर एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि मस्तूरी के रहने वाले अंकित महिलांगे ने 21 जून को थाना तोरवा में रिपोट दज कराई थी। उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल से घर जा रहा था। इसी दौरान वैभव पेट्रोल पंप के पास तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट की। युवक ने अपनी शिकायत में कहा कि इस दौरान उसकी पत्नी चुपचाप खड़े होकर देखती रही। थोड़ी देर बाद उसकी पत्नी भी उन मारपीट करने वाले युवकों की बाइक पर बैठक पर उनके साथ चली गई। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button