ARIME;फिल्म अन्नपूर्णी की अभिनेत्री नयनतारा सहित स्टार कास्ट के खिलाफ जबलपुर में केस दर्ज
जबलपुर, फिल्म अन्नपूर्णी की अभिनेत्री नयनतारा सहित स्टार कास्ट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म अन्नपूर्णी की अभिनेत्री नयनतारा सहित स्टार कास्ट के खिलाफ जबलपुर में केस दर्ज। लव जिहाद और भगवान राम के अपमान करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
ओटीटी पर रिलीज फिल्म धार्मिक भावनाओं के खिलाफ
हिन्दू सेवा परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंगलवार को ओमती थाने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने फिल्म में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जसवानी समेत अन्य ने ओमती थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार को एक ज्ञापन सौंपा।
इन पर भी एफआईआर की मांग
ज्ञापन के जरिए एक ओटीटी प्लेटफार्म पर हाल ही में रिलीज हुई एक फिल्म के निर्देशक निर्माता एवं कलाकारों पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की गई थी। ज्ञापन के जरिए बताया गया कि फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। फिल्म में कई अनर्गल टिप्पणियां भी की गईं। वहीं फिल्म के माध्यम से लव जिहाद को भी प्रदर्शित किया गया है। पुलिस ने जांच व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान सौरभ जैन, गौरव साहू ,जितेंद्र कुमार, नितिन सोनपाली, अक्षय झा, उत्कर्ष रावत आदि मौजूद रहे।