ASSEMBLY; सलवा जुडूम के बाद अब छत्तीसगढ़ में शुरु होगी नियद नेल्लानार योजना ,नक्सल क्षेत्रों में बढ़ेंगी सुविधाएं, सीएम साय ने विधानसभा में की घोषणा
रायपुर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गांवों के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार अब नियद नेल्लानार योजना (आपका अच्छा गांव) की शुरुआत करने जा रही है। गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा में इस योजना का एलान किया। इस योजना के माध्यम से नक्सल इलाकों में बने पुलिस कैंप के आसपास गांवों को विकसित किया जाएगा। बता दें भाजपा शासनकाल में 2005-06 में नक्सलियों से निपटने सलवा जुडूम अभियान शुरु किया गया था। हालाकि यह अभियान भी सफल नहीं हुआ था।
विधानसभा में इस योजना की जानकारी देते हुए सीएम साय ने कहा कि प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए हमारी सरकार नियत नेल्लानार योजना (आपका अच्छा गांव) की शुरुआत करने जा रही है। इस योजना के माध्यम से बस्तर के जिन क्षेत्र में नए कैंप खुल रहे हैं, उन क्षेत्रों के पांच किलोमीटर के दायरे के आने वाले गांवों को विकसित किया जाएगा।
इस योजना के तहत पीएम आवास योजना, राशन, चना, नमक, हैंडपंप, बैंक सखी, एटीएम, मोबाइल टावर, उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर का लाभ दिया जाएगा।सभी गांव को सड़कों से जोड़ा जाएगा। ऐसे गांव को करीब 25 मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।