ASSEMBLY; विधानसभा में गूंजा सीडी कांड, भाजपा विधायकों ने की सीबीआई जांच की मांग
रायपुर, विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सदन में सीडी कांड की गूंज सुनाई दी। कानून व्यवस्था पर चर्चा के दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कहा कि विपक्ष के विधायक किस नैतिकता की बात करते हैं।गृहमंत्री से मांग करते हुए मूणत ने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि सीडी कांड की सीबीआई जांच हो।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में सीबीआई पर प्रतिबंध लगाया था। अब भाजपा सरकार में हर मामले पर विपक्ष सीबीआई जांच की मांग करता है। साय सरकार ने अब प्रतिबंध हटा दिया है। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि जब विधायक सीडी कांड को लेकर स्वयं सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं तो इस पर गृहमंत्री को अनुमति दे देनी चाहिए।
भाजपा विधायक रिकेश सेन ने कहा कि सीडी कांड की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। भाजपा विधायकों की मांगों को सुनने के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि विधायक ने मुझसे मिलकर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। इसकी एक प्रक्रिया होती है। इसका पालन करना पड़ेगा।
धान खरीदी में गड़बड़ी का मामला
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में धान खरीदी में गड़बड़ी का मामला उठा। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने ध्यानाकर्षण के जरिए यह विषय उठाया। इस पर सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि गाताडीह समिति के अंतर्गत मामले पर पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया। जांच के बाद अधिकारी को सेवा से पृथक भी किया गया।