जिला प्रशासन
AWARD; लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य के लिए लोनिवि इंजीनियर MB BHOI सम्मानित
रायपुर, पिछले दिनों सम्पन्न लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों- अधिकारियों को कलेक्टर डा गौरव सिंह ने सम्मानित किया। यहां शहीद स्मारक में आयोजित एक सादे समारोह में जिले के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया। इसी कडी में कलेक्टर डा सिंह ने लोकनिर्माण विभाग रायपुर संभाग के एसडीओ इंजीनियर श्री एम बी भोई को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मनित किया।