BANKING JOBS;बैंकिंग में करियर बनाने का शानदार अवसर!,15602 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरु
नईदिल्ली, बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी! अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, खासतौर पर बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देखते हैं, तो यहां ऐसी दो भर्तियों के बारे में बताया गया है, जिनमें शामिल होकर आप अपने सपने को साकार कर सकते हैं। इन भर्तियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने की तारीख 27 और 28 दिसंबर है। ये भर्तियां ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए हैं।
बैंकिंग सेक्टर की भर्तियां
पहली भर्ती भारतीय स्टेट बैंक की ओर से निकाली गई है।एसबीआई प्रोबेशनरी आफिसर के कुल 600 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है। दूसरी भर्ती बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से अधिसूचित की गई है। स्पेश्लिस्ट आफिसर के कुल 1,267 पदों पर भर्ती अधिसूचित की गई है। इन दोनों भर्तियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। इसके अलावा, एक औरबंपर भर्त्ती के बारे में यहां बताया गया है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।
एसबीआई पीओ भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू
भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण-सह-आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल रिक्तियों की संख्या 600 है, जिनमें से 586 नियमित और 14 बैकलॉग रिक्तियां हैं। अभ्यर्थियों की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2025 है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में विशेषज्ञ अधिकारी की भर्ती
बैंक ऑफ बड़ौदा ने विशेषज्ञ अधिकारी के 1,267 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल, यानी 28 दिसंबर से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in. के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी, 2025 को समाप्त होगी।
एसबीआई क्लर्क भर्त्ती
इसके अलावा, बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ी भर्ती प्रक्रिया एसबीआई की ओर से चालू है। एसबीआई क्लर्क (SBI Junior Associate Vacancy) भर्ती के लिए आवेदन मांग रहा है। कुल 13,735 पदों पर भर्ती होनी है। इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी से पहले-पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है।