TARIFF;ट्रम्प का चीन को 125% टेरिफ का झटका, भारत सहित 75 देशों को बड़ी राहत
वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत सहित 75 देशों को बड़ी राहत दी है। US राष्ट्रपति ने जैसे को तैसा यानी ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ 90 दिनों के लिए रोक दिया है। सभी देशों पर 3 महीने तक सिर्फ 10 प्रतिशत शुल्क लगेगा। ट्रम्प ने चीन को फिर ‘जोर का झटका’ दिया है। ट्रम्प ने चाइना पर 104% से बढ़ाकर 125 फीसदी टैरिफ कर दिया है। ट्रम्प ने कहा-चीन ने ग्लोबल मार्केट के लिए सम्मान नहीं दिखाया है। इसीलिए मैं टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर रहा हूं। उम्मीद है चीन जल्द समझेगा कि अमेरिका और दूसरे देशों को लूटने के दिन चले गए हैं।
टैरिफ पर रोक से बातचीत करने का समय मिलेगा
ट्रम्प ने कहा कि 75 से ज्यादा देशों ने अमेरिका के प्रतिनिधियों को बुलाया है। इन देशों ने मेरे मजबूत सुझाव पर अमेरिका के खिलाफ किसी भी तरह से जवाबी कार्रवाई नहीं की है। इसलिए मैंने 90 दिन के विराम ( PAUSE ) को स्वीकार किया है। टैरिफ पर इस रोक से नए व्यापार समझौतों पर बातचीत करने का समय मिलेगा।
मैं बहुत खुश हूं
ट्रम्प ने कहा- जिन देशों ने जवाबी कार्रवाई नहीं की मैंने 90 दिनों के लिए नए टैरिफ (शुल्क) पर रोक लगाई है। मैंने पहले ही कह दिया था कि अगर उन्होंने जवाब दिया, तो हम उसका दुगना जवाब देंगे। यही मैंने चीन के साथ किया क्योंकि उन्होंने जवाब दिया। अब देखते हैं आगे क्या होता है। मुझे लगता है कि इसका नतीजा बहुत अच्छा निकलेगा। हमारा देश एक साल के अंदर या शायद उससे पहले ऐसी स्थिति में पहुंच जाएगा जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ये किया।
चीन को जानबूझकर ऐसी स्थिति में खड़ा किया
अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा कि चीन को जानबूझकर ऐसी स्थिति में लाकर खड़ा किया कि वे खुद को दुनिया के सामने गलत साबित करें। 75 से ज्यादा देशों ने अमेरिका से संपर्क किया है और हर एक के साथ बातचीत खास समाधान के तौर पर की जाएगी। हम इस प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं। हमारे सहयोगी देश अच्छे इरादे से बातचीत करना चाहते हैं। इसलिए यह 90 दिनों का विराम दिया है। स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि अमेरिका के साथ बातचीत करने के इच्छुक देशों के लिए यह दर घटकर 10% हो जाएगी।
टैरिफ पर कैसे बढ़ी चीन-अमेरिका में तकरार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 5 मार्च को ‘जैसा को तैसा'( रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने की घोषणा की थी। ट्रम्प ने कहा था कि सभी देशों पर टैरिफ 2 अप्रैल 2025 से लागू होगा। ट्रम्प के टैरिफ पर चीन ने 34% जवाबी टैरिफ का ऐलान किया था। इसके बाद ट्रम्प ने कहा था कि अगर चीन ने अमेरिका पर लगाया गया 34% टैरिफ वापस नहीं लिया तो उसे मार्च में लगाए 20% और 2 अप्रैल को लगाए गए 34% टैरिफ के साथ बुधवार से 50% एक्स्ट्रा टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।
अमेरिका गलती के ऊपर गलती कर
ट्रम्प के बयान पर चीन ने कहा था कि हमारे ऊपर लगे टैरिफ को और बढ़ाने की धमकी देकर अमेरिका गलती के ऊपर गलती कर रहा है। इस धमकी से अमेरिका का ब्लैकमेलिंग करने वाला रवैया सामने आ रहा है। चीन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। चीन यह भी कहा था कि ‘अगर ट्रेड वॉर हुआ, तो चीन पूरी तरह तैयार है।
अब 125 फीसदी टैरिफ
इसके बाद ट्रम्प ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया। चीन ने बुधवार को ही अमेरिका पर टैरिफ 34% से बढ़ाकर 84% करने की घोषणा की थी। चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी 84% टैरिफ के बाद ट्रम्प ने फिर बड़ा टैरिफ बम फोड़ा। ट्रम्प ने अब चीन पर टैरिफ 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है।