BJP; बृजमोहन और पुरंदर मिश्रा ने किया उत्तर के मतदाताओं का सम्मान
रायपुर, केंद्र में तीसरी बार भाजपा गठबंधन की सरकार बनी जिस हेतु भारतीय जनता पार्टी मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन कर देश भर के मतदाताओं का आभार कर रही है । इसी कड़ी में आज जिला अध्यक्ष जयंती पटेल की अध्यक्षता में रायपुर उत्तर विधानसभा के मतदाताओं का सम्मान समारोह रायपुर जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित किया गया जहां उत्तर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के मतदाता कार्यक्रम में उपस्थित रहे जहां रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं पुरंदर मिश्रा ने शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया ।
रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक विजय में हम आपके द्वारा मिले स्नेह का हृदय से अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करते हैं उपस्थित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम हेतु भी आप सभी का बहुत आभार है।बृजमोहन अग्रवाल पूर्व की तरह सदैव आप सभी के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा एवं आप सभी को आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए कमर कसकर तैयार रहना है जिससे हर क्षेत्र में भाजपा के प्रतिनियों का वर्चस्व रहे और प्रदेश के चहुमुखी विकास में किसी प्रकार की बाध्यता ना आए ।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने अपने उद्बोधन की शुरुवात में सम्मानित मतदाताओं को धन्यवाद प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी के स्नेहपूर्ण समर्थन की बदौलत आज हमने रायपुर लोकसभा में रिकॉर्ड मतों से विजयश्री प्राप्त कर रायपुर लोकसभा से भारत के शीर्ष 10 बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाली लोकसभा बनाया जिस हेतु आप सभी मतदाताओं का आभार एवं धन्यवाद ।
रायपुर लोकसभा अंर्तगत 9 विधानसभाएं आती हैं जिसमें से उत्तर विधानसभा सहित 5 विधानसभा में यह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है 3 और विधानसभाओं में आगामी 2 दिनों में कार्यक्रम संपन्न किए जायेंगे।
कार्यक्रम की शुरुवात में अध्यक्षीय उद्बोधन जयंती पटेल द्वारा किया गया।