राजनीति

CABINET; मोदी कैबिनेट में JDU-TDP से कौन बन सकते हैं मंत्री, मांझी- चिराग को कितना मिलेगा हिस्सा?

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी की 3.0 सरकार का शपथ ग्रहण कल शाम को होने वाला है. इस बार बीजेपी को अपने दम पर पूरा बहुमत नहीं मिला है. सरकार चलाने के लिए उसे अब NDA के अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा. कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट पर भी इसका असर देखा जा सकता है. इस बार हो सकता है कि बीजेपी कोटे से मंत्रियों की संख्या कम हो और एनडीए के सहयोगी दलों के मंत्रियों की संख्या बढ़ जाए. इसका एक कारण ये भी है कि बीजेपी के कई मंत्री चुनाव हार गए हैं. इनमें स्मृति ईरानी और आर. के. सिंह भी शामिल हैं.

सूत्रों के मुताबिक श्रीकाकुलम लोकसभा क्षेत्र से तेलूगु देशम पार्टी (टीडीपी) के तीन बार के सांसद राममोहन नायडू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना है. टीडीपी को मोदी कैबिनेट में एक कैबिनेट मंत्री का पद मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा दो राज्य मंत्री पद भी मिलेंगे. हालांकि पार्टी ने चार पदों- दो कैबिनेट और दो राज्य मंत्री पद के लिए पैरवी की है. इसके अलावा, पार्टी को डिप्टी स्पीकर पद की पेशकश किए जाने की संभावना है.

नीतीश करेंगे मोलभाव!
इसी तरह जनता दल (यू) भी अपने लिए इस बार मंत्री पदों के मामले में जमकर मोलभाव करने से पीछे नहीं हटेगी. जद-यू से भी कई लोग मंत्री बनने की होड़ में शामिल हैं. जिनमें सबसे अहम ललन सिंह और केसी त्यागी को माना जा रहा है. बहरहाल जद-यू के कोटे से कौन मंत्री बनेगा, इसका अंतिम फैसला को पार्टी के मुखिया और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ही हाथ में है. मगर इतना तय है कि नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में ज्यादा बड़ी हिस्सेदारी की इच्छा रखते हैं. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार ने इसके लिए NDA की बैठक में एक फॉर्मूला भी रखा है. जिसके मुताबिक 4 सांसदों पर एक मंत्री बनाने की प्रस्ताव है. जद-यू को 12 सीटें मिली हैं. इस तरह वो 3 मंत्री पदों की मांग कर सकते हैं.

बीजेपी से ये बनेंगे मंत्री!
इसी तरह बिहार से एनडीए में शामिल चिराग पासवान और जीतनराम मांझी भी कल शपथ लेने वालों में शामिल हो सकते हैं. यूपी में अपना दल की अनुप्रिया पटेल भी शपथ ले सकती हैं. वहीं आंध्र प्रदेश के पवन कल्याण को जिस तरह महत्व मिला है, उससे उनका भी मंत्री बनना तय माना जा रहा है. बीजेपी से जिन लोगों के मंत्री पद की शपथ लेना तय माना जा रहा है, उनमें कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, प्रह्लाद जोशी और मनसुख मांडविया ऐसे नाम हैं, जिनका मंत्री पद की शपथ लेना तय माना जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button