स्वास्थ्य

CAMP; स्कूली बच्चों समेत 238 लोगों ने दंत परीक्षण करवाया

रायपुर, शासकीय दंतचिकित्सा महाविद्यालय रायपुर की ओर से आनंदमार्ग चिल्ड्रेन होम सह स्कूल,ग्राम जरौद उमरिया में गत दिवस दंत परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें संयुक्त रूप से वुमन वेल बिईंग डिपार्टमेंट ( WWD) तथा छत्तीसगढ़ी महिला समाज, रायपुर का उल्लेखनीय योगदान रहा।

शिविर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चिल्ड्रेन होम सह स्कूल के बच्चों , स्टाफ तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 238 लोगों ने अपना दंत परीक्षण करवा कर चिकित्सकीय परामर्श का लाभ उठाया। इस शिविर में शासकीय दंतचिकित्सा महाविद्यालय के मुख्य चिकित्साधिकारी त्रय डा. अमित वास्ती, डा. सोपान सिंह एवं डा.मिलिंद वासनिक के कुशल  निर्देशन में पी जी के विद्यार्थी डा.जयन्ती बिशाल, डा.सरिता टण्डन ,डा.चांदनी रतनानी, डा.पूनम नारंग, डा.नेहा रानी के साथ में इंटर्न के विद्यार्थी हर्ष, सुनील, तेजस्वी, स्नेहिल, ऋषभ, यशिता और सोफिया तथा कर्मचारी – रामगोपाल व पन्नालाल आदि ने अपना योगदान दिया।

शिविर के उपरांत डब्लू डब्लू डी की ओर से आचार्या आनंदगीता , स्कूल प्राचार्या आचार्या आनंद  सुमिन्त्रा एवं छत्तीसगढ़ी महिला समाज अध्यक्षा श्रीमती मालती परगनिहा द्वारा सभी डाक्टरों एवं डेंटल विद्यार्थियों व कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह व फूलों के पौधे भेंट किये गये। शिविर समापन के अवसर पर डा. अमित वास्ती ने कहा कि सुदूर इलाके में सफलतापूर्वक संचालित इस चिल्ड्रेन होम व स्कूल की संचालिकाओं के अभूतपूर्व योगदान से मैं अभिभूत हूं तथा यहां सेवा का अवसर देकर हम सभी को कृतार्थ करने के लिए आनंदमार्ग एवं छत्तीसगढ़ी महिला समाज को धन्यवाद देता हूं। भविष्य में जब भी जहां भी हमारी सेवा की आवश्यकता हो हमें बेझिझक बोलें। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी महिला समाज की ओर से मालती, डाली, साधना, गंगा, दमयंती -सरोज, जागृति – कपिल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button