CBSE; 39 लाख स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, मई में इस तारीख के बाद आएगा CBSE बोर्ड रिजल्ट
नई दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट results.cbse.nic.in पर दर्ज जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 20 मई, 2024 के बाद जारी होने की संभावना है। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर चेक करते रहें।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दे चुके लाखों स्टूडेंट्स परेशान हो रहे हैं। दरअसल, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने से पहले ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in ठप्प हो गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स नतीजों को लेकर लेटेस्ट अपडेट चेक नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की ही एक और वेबसाइट पर सूचना दी गई है कि नतीजे 20 मई के बाद जारी होने की संभावना है। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह लेटेस्ट नोटिफिकेशन का इंतजार करें।