CG में 1 IFS समेत 6 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर; सत्यनारायण को नान, अरुण प्रसाद को CSIDC की जिम्मेदारी
रायपुर, छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। जिसके मुताबिक प्रदेश के 6 IAS अफसरों का तबादला हुआ है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के मुताबिक, IAS सत्यनारायण राठौर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी नान यानी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, IAS भुवनेश यादव को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।IAS इफ्फत आरा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
IAS दिव्या उमेश मिश्रा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। IAS पदमिनी भोई को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मिशन संचालक स्वस्थ्य भारत मिशन ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा दिया गया। इसके अलावा IAS सारांश मित्तर का भी प्रभार बदला गया है।
IFS अरुण प्रसाद को सौंपा गया CSIDC का अतिरिक्त प्रभार
राज्य सरकार ने IFS अरुण प्रसाद पी को संचालक उद्योग एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम CSIDC का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में भी आदेश जारी किया है।