राजनीति

POLITICS; सर्किट हाउस मारपीट मामले में मंत्री कश्यप ने कहा-पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ कराऊंगा FIR

जगदलपुर,, छत्तीसगढ़ के वन, जलवायु परिवर्तन और परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने काल जगदलपुर सर्किट हाउस के संविदा कर्मचारी खितेंद्र पांडेय के साथ कथित मारपीट के आरोपों पर बयान दिया। मंत्री ने इसे एक व्यक्तिगत मामला बताया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की आलोचना की। केदार कश्यप ने कहा कि यह सिर्फ उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास है और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

दंतेवाडाअ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा, “दीपक बैज केवल अपनी कुर्सी बचाने के लिए अनर्गल बयान दे रहे हैं। कांग्रेस मुद्दा विहीन मामलों को बढ़ाकर जनता को भ्रमित कर रही है। उन्हें व्यक्तिगत मामलों को लेकर बयानबाजी करने की बजाय वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।”

गौरतलब है कि यह घटना शनिवार शाम नाश्ता बनाने के दौरान हुई थी, जब खितेंद्र पांडेय को मंत्री के पीएसओ ने बुलाया था। खितेंद्र ने आरोप लगाया कि मंत्री ने जूता उठाया, मां-बहन की गालियां दी और कॉलर पकड़कर 2-3 थप्पड़ मारे। पीड़ित ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं कांग्रेस इस मामले को लेकर मंत्री से इस्तीफा मांगते हुए लगातार प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले में कहा कि, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मंत्री का व्यवहार बेहद शर्मनाक है।मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इसे कांग्रेस का षडयंत्र बता रहे हैं। लेकिन क्या कांग्रेस ने मां की गाली देने बोला था ? मंत्री को कर्मचारी से माफी मांगनी चाहिए।

मंत्री कश्यप ने जीएसटी दरों के कम होने पर मोदी का आभार माना

गौरतलब है कि दंतेवाड़ा भाजपा जिला कार्यालय में मंत्री केदार कश्यप ने आज जीएसटी दरों में कमी पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के प्रति संवेदनशील हैं और टैक्स के बोझ से जूझ रही आम जनता को राहत मिलेगी। कृषि और स्वास्थ्य से जुड़े उपकरणों पर जीएसटी दर 0 प्रतिशत से 5 प्रतिशत तक घटा दी गई है, जबकि कई अन्य उत्पादों पर भी टैक्स कम किया गया है। मंत्री ने यह भी याद दिलाया कि जीएसटी को लागू करना भाजपा सरकार का ही निर्णय था।

Related Articles

Back to top button