राज्यशासन

DAM; 45 वर्षों से अधूरी पड़ी पीपरछेड़ी सिंचाई परियोजना को पूर्ण करने 85 करोड़ मंजूर, सुशासन तिहार में सीएम साय ने दिया था आश्वासन

रायपुर, छत्तीसगढ़ शासन जलसंसाधन विभाग द्वारा गरियाबंद जिले के विकासखण्ड छुरा की पीपरछेड़ी जलाशय योजना के कार्य हेतु 84 करोड़ 94 लाख 6 हजार रुपये स्वीकृत किये गए हैं। योजना के निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर करीब 10 गावों के क्षेत्रीय किसानों को खरीफ फसलों के लिए करीब 1558 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी।

योजना के कार्यों को कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार, जल संसाधन विभाग रायपुर को पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सुदूर वनांचल मड़ेली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 45 वर्षों से अधूरी पड़ी पीपरछेड़ी सिंचाई परियोजना को पूरा करने की घोषणा की। 1977 में प्रारंभ हुई इस योजना को घुनघुट्टी नाला पर बांध बनाकर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया था, लेकिन 1980 में वन अधिनियम लागू होने के कारण वन एवं पर्यावरणीय स्वीकृति न मिलने से कार्य अधर में लटक गया। इसके बाद की कई सरकारों ने इस ओर गंभीर पहल नहीं की, और किसानों की आशाएं धीरे-धीरे धुंधली पड़ती गईं।

मुख्यमंत्री साय ने इस मुद्दे को प्राथमिकता में लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पर्यावरणीय स्वीकृति देकर वर्षों पुरानी इस परियोजना को जीवनदान दिया। मुख्यमंत्री साय ने सुशासन तिहार समाधान शिविर में इस बहुप्रतीक्षित स्वीकृति की घोषणा की थी।

Related Articles

Back to top button