COURT;जीत तो गए पर अब आई नई मुश्किल…क्या कंगना रनौत और शंकर लालवानी खो देंगे अपनी सांसदी?
नईदिल्ली,एजेंसी,बीजेपी के दो सांसदों की सांसदी पर संकट मंडरा रहा है. इन दोनों दिग्गज सांसदों के खिलाफ संबंधित हाई कोर्ट में याचिका दर्ज हुई है. हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट और मध्य प्रदेश में इंदौर लोकसभा सीट को लेकर ये याचिका दर्ज हुई है. दोनों ही चुनावों को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. मंडी से बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता कंगना रनौत ने जीत हासिल की थी जबकि मध्य प्रदेश के इंदौर से बीजेपी नेता शंकर लालवानी सांसद चुने गए थे. दोनों ही मामलों में याचिकाकर्ताओं ने चुनाव परिणाम रद्द करने की मांग की है.
स्वंतत्र प्रत्याशी ने कंगना के लिए अपनी याचिका में कहा यह…
मंडी से खड़े हुए स्वंतत्र प्रत्याशी किन्नौर के लायक राम नेगी ने अपना नामांकन रद्द करने के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका डाली है. याचिकाकर्ता लायक नेगी आरोप लगाया है कि वह बतौर स्वतंत्र प्रत्याशी चुनाव लड़ना चाहते थे और उन्होंने नामांकन पत्र भी दाखिल किया था. लेकिन विभाग ने तय समय पर एनओसी नहीं दिया जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने उनका नामांकन खारिज कर दिया. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने मंडी संसदीय क्षेत्र से एमपी कंगना रनौत को इस याचिका के बाद नोटिस भी जारी कर दिया है. 21 अगस्त तक उन्हें कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करना है.
इंदौर खंडपीठ में दायर याचिका में लालवानी के लिए कहा गया यह…
बीजेपी इंदौर सीट पर आठ लोकसभा चुनाव लगातार जीतती आ रही है. इंदौर से सांसद शंकर लालवानी नगर निगम में सभापति जैसे महत्वपूर्ण पद का कार्यभार संभाल चुके हैं. वे तीन बार पार्षद रहे. सिंधी समाज से आने वाले शंकर लालवानी के बारे में कहा जाता है कि वे सुमित्रा महाजन और शिवराज सिंह चौहान के करीबी हैं.
एनडीटीवी के मुताबिक, उनके खिलाफ इंदौर खंडपीठ में सेना से रिटायर्ड धर्मेन्द्र सिंह झाला द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया है कि उन्होंने भी नामांकन भरा था लेकिन उनका फॉर्म रिजेक्ट हो गया था, जबकि उनका बैकग्राउंड साफ सुथरा है. बीजेपी ने उनका नामांकन फर्जी तरीके से कैंसल करवा दिया क्योंकि आम लोगों के बीच उन्हें पसंद किया जा रहा था. उनका कहना है कि उनके फॉर्म पर भी उनके नाम से जाली हस्ताक्षर किए गए हैं.