COVID; कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट, हरेक जिले में रोजाना 100-100 सैंपल जांच के निर्देश
रायपुर , केंद्र सरकार ने केरल में कोरोना के सब वैरिएंट जेएन-1 का पहला मामला सामने आने के बाद इंफ्लूएंजा तथा सांस संबंधी शिकायतों पर विशेष निगरानी के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश में भी कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की अवर सचिव रेणु जे पिल्ले ने राज्य के सभी कलेक्टरों को कोरोना संक्रमण के सर्विलेंस, बचाव, रोकथाम और इलाज के लिए आवश्यक तैयारियों के लिए आदेश जारी किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ भी बुधवार को मेडिकल कालेज से संबद्ध अस्पताल अधीक्षकों, सीएमएचओ और स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बताते चले कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।
अवर सचिव ने प्रत्येक जिले में कोरोना के प्रतिदिन 100-100 सैंपल जांच करने के निर्देश दिए हैं। आरटी-पीसीआर से जांच होगी। महामारी नियंत्रक निदेशक डा सुभाष मिश्रा ने कहा, देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नई गाइडलाइन मिली है। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोरोना का नया सब वैरिएंट घातक नहीं है। हालांकि, हाई रिस्क के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।