कानून व्यवस्था
CRIME;ढाबे में पेट्रोल पम्प, पुलिस की दबिश में हजारों लीटर पेट्रोल और डीजल जब्त
बिलासपुर, पडोसी कोरबा जिले में पुलिस ने ढाबे की आड़ में पेट्रोल – डीजल का अवैध कारोबार कर ने वालों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने छुरी के राजा ढाबा में छापा मारकर करीब 16 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल के साथ टैंकर को भी जब्त किया है। यहां भारी मात्रा में डीजल और पेट्रोल रखा गया था।
जानकारी के मुताबिक अवैध कारोबार की सूचना पर एसपी के निर्देश पर संयुक्त टीम बनाकर दर्री सीएसपी रॉबिंसन, गुड़िया थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा, कटघोरा थाना प्रभारी तेज यादव के द्वारा ये कार्रवाई की गई है। छापे के दौरान बरामद पेट्रोल और डीजल की 16 लाख रूपए बताई जा रही है।