कानून व्यवस्था

CRIME; बदमाशी करने से रोका तो दरवाजा बंद कर घर में लगाई आग, मां-बेटा जिंदा जले, दो गिरफ्तार

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ के बलौदाबाजार जिले के भैंसापसरा गांव के एक घर में हुई आगजनी के मामले का पुलिस ने गत दिवस राजफाश किया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुंडागर्दी करने से मना करने पर आरोपियों ने पिछले सप्ताह शनिवार को घर में आग लगा दी थी। इस घटना में मां-बेटे जिंदा जल गए थे। वहीं बेटी और नातिन गंभीर रुप से झुलस गए थे।

एसपी सदानंद कुमार ने बताया कि 24-25 फरवरी की दरम्यानी रात भैंसापसरा गांव में कमला साहू के घर आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी में कमला साहू (60 वर्ष) और बेटे सोनू साहू (28 वर्ष) जिंदा जल गए। वहीं कमला की बेटी रानू साहू (34 वर्ष) और नातिन संध्या साहू (10 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गए थे। कमला साहू के पड़ोस का रहने वाला करन बघेल उर्फ भुखऊ (23) और दौलत सोनवानी (26) ने इस वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आदतन बदमाश हैं। दोनों युवक अक्सर साहू परिवार से छोटी-मोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद करते रहते थे। दोनों आरोपियों को परिवार ने घर के आसपास बैठने से मना किया था। इसी बात को लेकर परिवार वालों की हत्या की प्लानिंग की थी।

पहले लगाई आग, फिर दरवाजा बंद कर हो गए फरार

घटना के दिन आरोपितों ने घर में आग लगाकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद वहां से फरार हो गए। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पड़ोस के दो युवकों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button