CRIME; अस्पताल की नर्स ने 30 हजार रुपये में शिशु को बेचा, कलेक्टर ने किया निलंबित
जगदलपुर, बस्तर के सुकमा जिला अस्पताल में पदस्थ एक नर्स द्वारा आदिवासी महिला के शिशु को 30 हजार रुपये में बेचे जाने का मामला सामने आया है। विभाग द्वारा की गई छानबीन में घटना की पुष्टि हुई है। कलेक्टर ने नर्स के निलंबन का आदेश दिया है। वहीं, बाल संरक्षण आयोग द्वारा की गई शिकायत के आधार पर गुरुवार को कोतवाली में प्राथमिकी की गई।
जानकारी के अनुसार, शीघ्र ही उक्त नर्स की गिरफ्तारी हो सकती है। उक्त नर्स पर पूर्व में भी इस तरह का कृत्य किए जाने का संदेह है। पुलिस उससे पूछताछ करने जा रही है। बताया गया कि बच्चों की चाह रखने वालों के लिए वह इस तरह का कृत्य करती है। ऐसे निर्धन आदिवासी परिवार जिनके यहां पहले से ही तीन-चार बच्चे हों, उनको लक्षित कर वह यह काम करती थी। कलेक्टर एस. हरिश ने बताया कि उक्त नर्स को निलंबित कर दिया गया है। शिकायत एवं विभाग द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं।