CRIME; खनिज अफसरों के साथ मारपीट करने वाले दर्जन भर आरोपियों के खिलाफ FIR,फिर 3 हाईवा जब्त
गरियाबंद. जिले के कूटेना घाट में अवैध रेत खनन पर कार्यवाही करने गई खनिज अमला पर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ आखिरकार पांडुका पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. 4 नामजद समेत अन्य 12 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ मारपीट, बलवा समेत गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आज भी खदान से 3 हाईवा को जब्त किया गया है.
माइनिंग निरक्षक सुभाष साहू के लिखित शिकायत के बाद पाण्डुका पुलिस ने स्थानीय 4 आरोपी के अलावा अज्ञात 10 से 12 आरोपी के खिलाफ मारपीट,बलवा, शासकिय कार्य में बाधा समेत विभिन्न 10 गैर जमानती धाराओ के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है.
जिला माइनिंग अधिकारी फागूलाल नागेश ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर 29 जनवरी की रात माइनिंग की टीम कुटेना में चल रहे अवैध रेत खनन पर कार्यवाही करने पहुंची थी. टीम जब रात को पहुंची तो तीन चेन माउंटेन खनन कार्य में लगे थे. मौके पर 20 से भी ज्यादा हाईवा मौजूद थे. कार्यवाही चल रही थी, इसी दरम्यान रेत माफियाओं ने सरकारी अमला के साथ मारपीट की.
कार्यवाही की पुष्टि करते हुए पांडुका थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज ने बताया, आरोपी महेश छाबड़ा, सुरेश, कलीराम साहू, राहुल बांधेकर के खिलाफ नामजद एवं अज्ञात 10 से 12 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है. मामले में आईपीसी की धारा 641,294,325,506,147,148,149,353,186,427 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.