कानून व्यवस्था
CRIME; लग्जरी कार से 48 लाख के मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार, CG के रास्ते ओडिशा से दिल्ली ले जा रहा था गांजा
महासमुंद, जिले की पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने यहां एक लग्जरी कार से 48 लाख रुपये के 96 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मामला कोमाखान थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में बड़ी मात्रा में गांजा लेकर छत्तीसगढ़ की ओर आ रही है. इस पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार क्रंमाक DL 4CNE 1690 को रोका और चेक किया. तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में बने चैम्बर से 96 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 48 लाख रुपये बताई जा रही है. इस संबंध में कार चालक दिल्ली निवासी 38 वर्षीय हंसराज शर्मा से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह ओडिशा से गांजा लेकर दिल्ली जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने गांजा तस्कर हंसराज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.