CRIME;शराब कोचिए मौत सिर पर चोट लगने से हुई ,पुलिसिया मारपीट की आशंका
बिलासपुर, जिले के मोहरा निवासी श्रवण पिता अमृत लाल सूर्यवंशी (34) की मौत सिर पर चोट लगने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। उसके साथ पुलिसिया मारपीट की आशंका है।
महुआ शराब का अवैध कारोबार करने के आरोप में सीपत पुलिस ने मोहरा निवासी श्रवण पिता अमृत लाल सूर्यवंशी (34) को पुलिस ने 18 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से उस दौरान तत्कालीन थाना प्रभारी नरेश चौहान व प्रधान आरक्षक उमाशंकर राठौर ने आठ लीटर शराब जब्त की थी। जेल दाखिल होने के बाद विचाराधीन बंदी क्रमांक 3097, 384 श्रवण सूर्यवंशी की हालत बिगड़ने के बाद जेल प्रबंधन श्रवण को 19 जनवरी को सिम्स में उपचार के लिए भेजा व शाम को हालत में सुधार होने पर जेल ले आए थे।
20 जनवरी को उसकी हालत बिगड़ने पर जेल प्रहरियों ने सिम्स में उपचार के लिए दाखिल कराया था। सिम्स में उपचार के दौरान श्रवण सूर्यवंशी की 21 जनवरी को मौत हो गई थी। 22 जनवरी को सिम्स में पोस्टमार्टम कराया गया था। प्रथम श्रेणी मजिट्रेट ने जांच की है। पोस्टमार्टम व क्यूरी जांच रिपोर्ट वायरल हो गई है।वायरल रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर चोट लगना बताया जा रहा हैं। चोट सीपत थाने में लगी थी या फिर जेल में यह अभी स्पष्ट नहीं है। जेल प्रबंधन की मानें तो जब श्रवण को जेल लाया गया था, उस दौरान उसके सिर पर चोट लगी थी। पुलिस अधिकारी मामले में जांच का हवाला देकर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।
पुलिस पर लगा था मारपीट व रुपये मांगने का आरोप
सीपत थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी नरेश चौहान व प्रधान आरक्षक उमाशंकर राठौर पर स्वजन ने रुपये मांगने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि रुपये नहीं देने के बाद पुलिसकर्मियों ने श्रवण के साथ थाने में ही मारपीट की थी। इसकी वजह से श्रवण को गंभीर चोट लगी थी। उस दौरान पुलिस ने उसके साथ मारपीट होने की बात से इन्कार किया था।