CRIME; झलप राजस्व न्यायालय में नायब तहसीलदार के साथ मारपीट, पैसे लेकर काम करने का आरोप
महासमुंद, छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के झलप स्थित राजस्व कार्यालय में नायब तहसीलदार से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जहां उनसे उन्हीं के राजस्व कार्यालय में मारपीट हुई है। जिसकी सूचना पर पटेवा थाने में दी गई। जिस पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार जिले के झलप में स्थित उप तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार युवराज साहू के साथ उन्हीं के राजस्व न्यायालय में मारपीट की घटना घटित हुई है। नायब तहसीलदार युवराज साहू और कुलप्रीत सिंह के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बातचीत के दौरान कुलप्रीत सिंह ने मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया।
घटना के बाद रायपुर संभाग के बहुत से जिलों के पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार और तहसीलदार पटेवा थाना पहुंचे। जहां उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस थाने में दर्ज कराई। जिस पर पटेवा थाने में आरोपी कुलप्रीत के खिलाफ बीएनएस के विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे रिमांड में लिया है। कुलप्रीत क्यों नायब तहसीलदार के विरुद्ध गाली गलौज, मारपीट पर उतारू हुआ, नायब तहसीलदार ने आखिर ऐसा क्या किया जिसकी वजह से मारपीट हुई! यह गंभीर जांच का विषय है।