CRIME; देखते ही देखते लाखों के सामान लदी ट्रक पार, पेशाब करने गया था ड्राइवर
महासमुंद, राष्टीय राअजमार्ग पर आरंग महानदी पुल के पहले घोड़ारी मोड़ के पास NH-353 रोड़ ग्राम घोड़ारी के पास लाखों का सामान लगे ट्रक को किसी ने चोरी कर ली. ड्राइवर ट्रक को रोड़ किनारे खड़ी कर पेशाब करने गया, इसी दौरान अज्ञात ने ट्रक की चोरी कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम बोचरो थाना बेवहारी जिला सहडोल मध्यप्रदेश निवासी कल्याण सिंह हाल में बिरगांव रायपुर में रहता है. ट्रक ड्राईवरी का काम करता है. कल्याण सिंह RR लाइजस्टिक कम्पनी के मालिक जितेन्द्र सिंग गरेवाल के 12 चक्का ट्रक क्रमांक CG 04 HS 5132 को करीब 08 साल से चला रहा है. 18 नवम्बर को दोपहर 01 बजे वह रायपुर भनपुरी से उक्त टाटा कम्पनी का 12 चक्का ट्रक से आरसीसी होम पाईप 105 नग को लोड कर साथ में कंडक्टर संतू निषाद एवं मजदूर मुकेश यादव को साथ लेकर सम्बलपुर के लिये निकला था.
महानदी पूल के पास NH-53 रोड ग्राम घोडारी में दोपहर करीब 03:30 बजे पहुंचे थे. जहां पेशाब करने के लिए ट्रक को रोड़ किनारे रोककर उसमें चाबी लगा छोड़कर वह कुछ दूरी में गया था. कंडक्टर संतु निषाद एवं मजदूर मुकेश यादव वहां से घोड़ारी बस्ती के फल दुकान में फल खरीदने गये थे.
कल्याण सिंह करीब 10 मिनट बाद वापस आकर देखा तो उसका ट्रक किसी ने चोरी कर ली थी. ट्रक की कीमत करीब 15,00,000 रूपये एवं उसमें लोड 105 नग आरसीसी होम पाईप की कीमत 1,11,510 रूपये बताई जा रही है. कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रक को चलाते हुये चोरी कर ले गया.
घटना के संबंध में कल्याण सिंह ने तत्काल कम्पनी के इंजीनियर मदन लाल जांगडे को फोन पर बताया. मदन लाल ने ट्रक में लगे जीपीएस से लोकेशन ट्रैक किया तो पता चला की अज्ञात चोर ट्रक को महासमुन्द होते हुये ओडिशा तरफ लेकर गया है. शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 379-IPC के तहत अपराध कायम किया है.