कानून व्यवस्था
DANGER; जिस गर्लफ्रेंड के लिए पाई पाई जोड़ बनवाए सोने के कंगन,वही दूसरे संग हुई फरार; ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी
बामड़ा। सगरा स्टेशन के पास सोमवार रात को हावड़ा कुर्ला एलटी एक्सप्रेस के सामने कूदकर दलकी बहाल गांव के हृदानंद बाघ का बेटा नीलमणि बाघ (21) के खुदकुशी की है। नीलमणि सुंदरगढ़ जिला बड़गांव अंचल की एक युवती से प्यार करता था। दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। नीलमणि ने अपनी प्रेमिका के लिए सोने की चुड़ी भी बनवाई थी। लेकिन 6 महीने पहले प्रेमिका अन्य एक युवक के साथ भाग गई थी।
इसकी जानकारी होने पर नीलमणि का दिल टूट गया। वह गुमसुम रहने लगा। उसके परिजन भी नीलमणि की हालत से परेशान थे। नीलमणि के पिता ने घटना वाले दिन नीलमणि को डांटा था। लड़की को भूलकर घर के अन्य कामों में हाथ बंटाने की सलाह दी थी। जिसके बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।