Uncategorized
HC; हाईकोर्ट ने DGP सहित तीन थाना प्रभारी को किए नोटिस जारी, जानिए क्या है मामला

भोपाल, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के इंदौर खंडपीठ ने प्रदेश के डीजीपी (DGP) सहित तीन थाना प्रभारी को नोटिस जारी किए है। जीरो पर एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं करने के मामले को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में याचिका लगी है। याचिका की सुनवाई के बाद नोटिस जारी हुए हैं।
थाना सीमा क्षेत्र को लेकर विवाद
दरअसल मामला थाना सीमा क्षेत्र के विवाद को लेकर है। एक शिकायतकर्ता को थाना सीमा क्षेत्र का मामला बताकर एक-दूसरे थाने के चक्कर लगवाते रहे। थाना सीमा विवाद के कारण फरियादी की रिपोर्ट नहीं लिखी गई।
विजय नगर, राजेंद्र नगर और लसुड़िया थाना प्रभारी
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि थाने में आज भी सीमा विवाद है जिसके कारण फरियादी को एक थाने से दूसरे थाने भटकाया जाता है। मामले में इंदौर के विजय नगर, राजेंद्र नगर और लसुड़िया थाना प्रभारी सहित डीजीपी (DGP) को नोटिस जारी हुए हैं।



