कला-साहित्य

KTU; पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति महादेव कावरे ने किया ध्वजारोहण

रायपुर, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति एवं संभागायुक्त महादवे कावरे ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन जिनके अदम्य साहस और बलिदान से हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई। स्वतंत्रता अपने देश समाज और लोकतंत्र के प्रति सतत दायित्व है। जनसंचार के माध्यम लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के रूप में इस दायित्व को निभाने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। 

इस अवसर पर कुलपति श्री कावरे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पार्पित किए। परिसर में कुशाभाऊ ठाकरे जी की प्रतिमा के समक्ष भी पुष्पार्पित किए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन कुलसचिव सुनील कुमार शर्मा ने किया। संचालन प्राध्यापक डा. आशुतोश मंडावी ने किया। इस अवसर पर उप कुलसचिव सौरभ शर्मा, प्राध्यापक पंकज नयन पाण्डेय, शैलेन्द्र खंडेलवाल, डा. नृपेन्द्र कुमार शर्मा, डा. राजेन्द्र मोहंती, शिक्षक गण, विद्यार्थी एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

इसके पहले संभागायुक्त रायपुर कार्यालय में भी संभाग अयुक्त एमडी कावरे ने झंडारोहण किया। इस दौरान कार्यालय के अधिकारी कर्माचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button