
0 संभागायुक्त एमडी कावरे ने जारी किया आदेश
रायपुर, जिले के पांच पद्म सम्मान प्राप्तकर्ताओं को 5 हजार प्रतिमाह की सम्मान निधि राशि दी जाएगी। इसके लिए राज्य शासन ने प्रतिमाह भुगतान करने के निर्देश दिए थे।
संभागायुक्त महादेव कावरे इसकी स्वीकृति प्रदान की है और आदेश जारी किया है। इनके लिए जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक तीन माह का 15 हजार रूपये का आबंटन जारी किया गया है। जिसमें डॉ अरूण त्रिम्बक दाबके, रामानुज शर्मा (अनुज), स्वामी जी.सी.डी. भारती बंधु, श्रीमती मतता चन्द्राकर और मदन सिंह चौहान शामिल हैं।