Doctor Murder;डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल जारी, सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में 24 घंटों के लिए OPD सेवाएं ठप
0 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पुलिस के कामकाज पर उठाए सवाल, ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई अत्याचार की सीबीआई जांच
नईदिल्ली, एजेंसी, शनिवार सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक डाक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान अस्पतालों में ओपीडी व नियमित सर्जरी बंद रखने की अपील की गई है। छोटे निजी अस्पताल, नर्सिंग होम के अलावा कारपोरेट अस्पतालों में भी डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। आइएमए ने केंद्र सरकार से अस्पतालों को सुरक्षित जोन घोषित कर एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है।
कोलकाता के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और दिष्कर्म के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आज देशभर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में 24 घंटे हड़ताल बुलाई है। आज सुबह 6 बजे से ही डॉक्टरों की हड़ताल शुरू हो चुकी है। राजकोट सिविल अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
हमें सीबीआई पर भरोसा- सुकांत मजूमदार
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हत्या-दुष्कर्म मामले पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “सीबीआई जांच कर रही है और हमें उस पर भरोसा करना चाहिए। सीबीआई जांच ठीक से करेगी लेकिन शर्त यह है कि अपराध स्थल पर मौजूद सबूतों से छेड़छाड़ न की जाए। हत्या और बलात्कार के मामलों में जैविक अवशेष होते हैं। सबूतों की उम्र कम हो जाती है।” कोलकाता के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और दिष्कर्म के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आज देशभर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में 24 घंटे हड़ताल बुलाई है। आज सुबह 6 बजे से ही डॉक्टरों की हड़ताल शुरू हो चुकी है।