राज्यशासन
DRY DAY; पखवाडे भर में 3 दिन शुष्क दिवस घोषित,बंद रहेगी शराब दुकानें
रायपुर.,छत्तीसगढ़ शासन, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग, मंत्रालय, द्वारा 22 जनवरी 2024 (सोमवार) को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया ळें इसी प्रकार कार्यालय आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए देशी/विदेशी की फुटकर दुकानों का आबकारी नीति के अंतर्गत व्यवस्थापन नियम एवं अन्य बिन्दुओं पर शासन निर्देश के अनुसार 26 जनवरी 2024 (गणतंत्र दिवस) एवं 30 जनवरी 2024 (महात्मा गांधी निर्वाण दिवस) के उपलक्ष्य में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त निर्देश के तहत् प्रदेश के सभी जिलों में संचालित समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानों को 22, 26 एवं 30 जनवरी 2024 को पूर्णतः बंद रखने आदेशित किया गया है। उक्त अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन किया जावेगा।