ED; सीईओ के सरकारी और निजी निवास पर ईडी की रेड, निलंबित IAS रानू साहू से जुड़ रहे तार
अंबिकापुर, जशपुर जिले के मनोरा सीईओ वीरेंद्र कुमार राठौर के सरकारी निवास पर ईडी ने दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक मनोरा जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी राठौर के सरकारी निवास में सुबह 5 बजे ईडी की टीम पहुंची और अभी भी कार्रवाई जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईएएस रानू से तार जुड़ रहे हैं. जिसको लेकर ईडी ने सीईओ को हिरासत में ले लिया है.जहां सीईओ से पूचाताछ की जएगी.
जानकारी यह भी है कि जनपद सीईओ के मनोरा स्थित सरकारी निवास के अलावे उनके निजी निवास पर भी ईडी की कार्रवाई चल रही है. सभी ठिकानों पर ईडी ने एक साथ दबिश दी है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईएएस रानू से तार जुड़े हैं. तत्कालीन कलेक्टर रानू साहू कोरबा में थी, तब ये जनपद सीईओ कटघोरा थे. उस समय डीएमएफ की राशि की जमकर बंदरबांट की गई थी. इस वजह से इनके यहां भी छपा पड़ा है. विधानसभा चुनाव से पहले इनका तबादला जशपुर किया गया था.
अधिकारियों ने सहायक को सीईओ को उठाने को कहा। जैसे ही राठौर उठ कर आए उन्हें अपना परिचय देते हुए टीम ने उनका मोबाइल फोन स्वीच आफ कर दिया और घर की तलाशी लेने के साथ ही दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। ईडी की टीम के साथ उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल के सशस्त्र जवान भी थे।
बताया जा रहा है कि तीन सुरक्षाकर्मी टीम के साथ आए थे और एक जवान स्थानीय पुलिस ने उपलब्ध कराया था। ईडी की टीम ने पूरे 7 घंटे तक सीईओ के घर के कोने कोने की तलाशी ली और प्राप्त फाइल, डायरी सहित अन्य दस्तावेजों को खंगालती रही। जांच के दौरान टीम में शामिल ईडी के अधिकारी घर से बाहर आकर फोन में बात करते रहे। दोपहर लगभग 3 बजे ईडी की टीम सीईओ विरेन्द्र सिंह राठौर को अपने वाहन में लेकर अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गई।