विधानसभा

ELECTION;छत्तीसगढ़ में 67.34 प्रतिशत मतदान, 958 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

रायपुर, छत्तीसगढ़ में पांचवें विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में प्रदेश की शेष 70 सीटों के लिए मतदान शाम पांच बजे तक खत्म हो गया है। इसी के साथ ही 958 प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई है। पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोपहर तीन बजे तक 55.31% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा धमतरी में 65.32% और सबसे कम गौरला-पेंड्रा-मरवाही में 45.39% मतदान हुआ है। प्रदेश में कुल कुल 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 4,250 शहरी, 14,556 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इनके अतिरिक्त 27 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए थे। 9,424 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी गई।

शाम पांच बजे तक धमतरी में सबसे अधिक और रायपुर जिले में सबसे कम हुआ मतदान

निर्वाचन आयोग ने शाम पांच बजे तक वोटिंग के आंकड़े जारी किया है। जिसमें पूरे 70 सीटों में 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें से धमतरी जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है। वहीं रायपुर जिले में सबसे कम मतदान हुआ है। इसमें बालोद- 77.67, बलौदाबाजार – भाटापारा – 70.70, बलरामपुर- 67. 95, बेमेतरा – 72.92, बिलासपुर – 61.43, धमतरी – 79.89, दुर्ग – 65.07, गरियाबंद- 71.13, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – 71.20, जांजगीर-चांपा- 65.57, जशपुर- 71.41, कोरबा – 71.62, कोरिया- 73.56, महासमुंद- 70.07, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 68.79, मुंगेली- 57.78, रायगढ़- 71.84, रायपुर- 57.53, सक्ति – 63.82, सारंगढ़-बिलाईगढ़- 65.66, सूरजपुर- 66.36, सरगुजा- 67.71 प्रतिशत मतदान हुआ है।

शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 67.48 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 70 विधानसभा सीटों पर मतदान का समय समाप्त हो गया है। 958 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 67.48 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बिंद्रानवागढ़ सीट में हुई 91 प्रतिशत वोटिंग

छत्तीसगढ़ के 70 सीटों में मतदान का समय समाप्त हो गया है। वहीं गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ बूथों पर तीन बजे ही मतदान का समय समाप्त हो गया। यहां 91 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने भी किया मतदान

 बिलासपुर जिले में तृतीय लिंग के 91 मतदाता है। तृतीय लिंग के मतदाता भी मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। तृतीय लिंग समुदाय के विजय अरोड़ा, श्रेया श्रीवास, बाला, राजिया और रेहाना ने भी मतदान कर सभी से मतदान करने की अपील की है।

मतदान के लिए दिव्यांग जनों में दिखा उत्साह

विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक-24, माध्यमिक शाला भवन ग्राम भोथीपार को दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र में अपने मताधिकार का उपयोग करने आए दिव्यांगजन लोमन और लिलेश ने कहा की हम पहले भी वोट डालने मतदान केन्द्र में आते थे, लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग और प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल करते हुए सुविधा प्रदान की गई है। दिव्यांगजन और वृद्धजनों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए वाहन, व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। वहीं दिव्यांजनो हेतु बनाये गये इस बूथ में दिव्यांगजनों का स्वागत फूलमाला पहना कर किया गया, जो कि बहुत है हर्ष की बात है। 93वर्षीय सतानंद दुबे, सेवा निवृत विक्रय कर अधिकारी निवासी कंचनगंगा कालोनी , डी डी नगर रायपुर  ने रविशंकर विश्व विद्यालय मतदान केंद्र क्रमांक 02 में मतदान किया

परिवार की चार पीढ़ी के 25 सदस्यों ने किया एक साथ मतदान

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग को लेकर वोटरों में खासा उत्‍साह है। इसका एक उदाहरण रायपुर में देखने को मिला। रायपुर की इंद्रावती कालोनी निवासी गोधा परिवार ने आज मतदान उत्सव मनाते हुए परिवार के 4 पीढ़ी के 25 सदस्यों एक साथ मतदान करने पहुंचे। विजय जैन, अतुल जैन, मनीष जैन, राकेश जैन, अनंत जैन सहित अन्‍य परिवार के अन्‍य सदस्‍यों ने आज लोकतंत्र के महापर्व का साक्षी बनते हुए अपने मत का प्रयोग किया। एक साथ घर से निकलकर वोट डाला और एक नारा दिया 25 वोट 1 निशान।

वोट के लाइन में खड़ी महिला वोटर की मौत

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर जारी मतदान के बीच कसडोल विधानसभा क्षेत्र से एक बुरी खबर आ रही है। यहां मतदान क्रमांक 76 मल्दा में वोट देने लाइन में खड़ी महिला की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। मृतिका का नाम सहोदरा है, जिसकी 58 वर्ष उम्र है। रिटर्निंग अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।

जबरदस्ती वोट डलवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने तहसीलदार को घेरा

बिलासपुर के बिल्हा विधानसभा के बोदरी के ग्राम ददहा बूथ क्रमांक 210 में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। इसे लेकर अधिकारी और ग्रामीणों में विवाद शुरू हो गया। अधिकारियों ने जबरदस्ती वोट डलवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने तहसीलदार को घेरा।

सीएम बघेल बोले- भाजपा बुरी तरह से हार रही

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा लगातार हिंसा पर उतारू है ये संकेत है कि भाजपा बुरी तरह से हार रही है। निश्चित तौर पर हम पर राम की कृपया बनी हुई है। छत्तीसगढ़ कौशल्या माता की भूमि है और राम तो हमारे भांजा लगते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button