कानून व्यवस्था
ELECTION; लोक सभा चुनाव में रेलवे ने जब्त किया 2.21 करोड़ रूपये कीमत का अवैध गांजा -शराब
रायपुर, रेलवे सुरक्षा बल/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के द्वारा चुनाव आयोग एवं रेलवे बोर्ड के निर्देश पर ट्रेनों, प्लेटफार्म, यार्ड और यात्री परिसरों मे रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा लोक सभा चुनाव-2024 के मद्देनजर मादक पदार्थ,ज्वलनशील पदार्थ,कैश एवं शराब इत्यादि का अवैध रूप से परिवहन किये जाने के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर मंडल, रायपुर मंडल तथा नागपुर मंडल के द्वारा अब तक 2.21 करोड़ रूपये कीमत की जब्ती की कार्यवाही की गई है। इसमें 1.24 करोड का मादक पदार्थ, 2.30 लाख की शराब, 70 लाख 40 हजार नकद एवं 25 लाख के स्वर्णाभूषण शामिल है। यह विशेष चेकिंग अभियान लगातार जारी है।