ELECTION; वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह, बढ़-चढ़कर ले रहे हैं हिस्सा,दोपहर 1 बजे तक 38 % मतदान
रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान जारी है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सुबह 8 बजे से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार में लगकर वोट डाल रहे हैं। इस बीच निर्वाचन आयोग ने 1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है. जिसमें पूरे 70 सीटों में 38.22 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें से सूरजपुर जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है। वहीं बिलासपुर जिले में सबसे कम मतदान हुआ है।
इस बीच रायपुर में एक दंपति अनोखे अंदाज में वोटिंग करने पहुंचे थे। रायपुर उत्तर में ऊंट की सवारी कर मतदान केंद्र पहुंचे पति-पत्नी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बताया जा रहा है कि यह दंपति हर बार मतदान जागरूकता के लिए नई-नई पहल करते हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान जारी है. मतदाता उत्साह के साथ मतदान करने पहुंच रहे हैं. वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, मंत्री शिवकुमार डहरिया, ताम्रध्वज साहू और रविंद्र चौबे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव मतदान करने से पहले मां महामाया मंदिर पहुंचकर पूजा किया और जीत का आशीर्वाद लिया। इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कहा, सरगुजा फिर जीतेंगे. कांग्रेस को लीड मिलेगी। मुद्दों को पहुंचाने के अब कई माध्यम है. जनता सब जानती है। भाजपा का कर्णाटक में क्या हाल हुआ सबको पता है. मतदान को लेकर जनता में उत्साह है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान जारी है.।सुबह 8 से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगा कर खड़े हैं। निर्वाचन आयोग ने 1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है, जिसमें पूरे 70 सीटों में 38.22 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब तक जारी आंकड़ों के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं में ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है।
जिलेवार मतदान
बालोद- 43.33
बलौदाबाजार – भाटापारा – 40.66
बलरामपुर- 44.75
बेमेतरा – 36.67
बिलासपुर – 29.64
धमतरी – 42.63
दुर्ग – 37.04
गरियाबंद- 43.20
गोरेला-पेंड्रा – 33.35
जांजगीर-चांपा- 34.56
जशपुर- 42.30
कोरबा – 33.51
कोरिया- 39.93
महासमुंद- 42.14
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 35.98
मुंगेली- 36.45
रायगढ़- 42.86
रायपुर- 32.37
सक्ति – 31.85
सारंगढ़-बिलाईगढ़- 42.44
सूरजपुर- 52. 69
सरगुजा- 41.03