कानून व्यवस्था

ELEPHANT;हाथी के हमले से तीन लोगों की मौत, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

कोरबा, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दंतैल हाथी के हमले से तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जांजगीर चांपा जिले के पंतोरा जंगल से तड़के सुबह दंतैल हाथी कोरबा के कुसमुंडा खदान के करीब पहुंचा था. सुबह रलिया,आमगांव में हाथी के हमले से एक महिला और मवेशियों ने दम तोड़ा था. वहीं रात में दो और लोगों को हाथी ने मौत के घाट उतारा. इस घटना के बाद गांवों में दहशत का माहौल है.

हाथी ने खैरभावना गांव निवासी मंत्र राम चौहान की पत्नी और बहन पर हमला किया, जिससे दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि दोनों गांव के पास शौच कर वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान हाथी ने हमला कर दिया.

हाथी की गांव पहुंचने की सूचना के बाद से ही वन विभाग की टीम सुबह से उस पर निगरानी रखी हुई है. हाथी दिनभर रलिया के जंगल में छुपा था. रात होने पर दो लोगों को मौत के घाट उतारा. इससे पहले सुबह एक महिला पर हमला किया था, जिससे उनकी भी मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button