ELEPHANT; बुजुर्ग दंपत्ति पर दंतैल हाथी का हामला, पति की मौत, पत्नी ने भाग कर बचाई अपनी जान
अंबिकापुर, सरगुजा संभाग में हाथी आतंक बरकरार है। जशपुर वन परिक्षेत्र के तपकरा रेंज मेंदंपति पर दंतैल हाथी ने हमला किया। पुरुष दंपति की मौत हो गई। महिला ने जैसे – तैसे भाग कर अपनी जान बचाई।
जशपुर वन परिक्षेत्र के तपकरा रेंज में बस का इंतजार करते हुए दंपति खड़े हुए थे। अचानक दंतैल हाथी आ धमका ।हाथी ने बुजुर्ग दंपत्ति को अपना निशाना बनाया और हमले में पति की मौत हो गई। हाथी के डर से महिला भाग खड़ी हुई और अपनी जान बचाई।} लगातार हो रहे हमले से हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। वन विभाग केवल देखता रह गया।
कुछ दिन पूर्व ही जशपुरनगर में दल से बिछड़े हुए हाथी के हमले मे 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गईं। घटना जिले के पत्थलगाँव वन परिक्षेत्र के डुमरबहार के बजनिया पारा गाँव की है। रेंजर कृपा सिंधु ने बताया कि सोमवार और मंगलवार के मध्य रात्रि मृतिका सुहानो बाई (75 वर्ष) पति सुंदरा व बेटी एक कच्चे मकान में सोए हुए थे वहीं पक्के मकान के दूसरे कमरे में पिता पुत्र सोए थे।