कानून व्यवस्था

FRAUD; 93 लाख रुपए के तेंदूपत्ता का गबन, FIR के बाद भी आरोपी ठेकेदार व रेंजर की गिरफ्तारी नहीं

0 गबन में ठेकेदार एवं रेंजर समेत 9 कर्मचारी शामिल

राजनांदगांव, राजनांदगांव के गोदाम में रखे उच्च गुणवत्ता के तेंदूपत्ता का अफरा-तफरी कर घटिया स्तर के तेंदूपत्ता को गोदाम में रख कर 93 लाख 34 हजार रुपए का गबन करने के मामले में शामिल ठेकेदार और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। अपराध दर्ज हुए लगभग एक माह का समय हो रहा है। बावजूद इसके किसी भी आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में पुलिस की जांच व कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लघु वनोपज संघ के अधिकरियों पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप है।

गौरतलब है कि माह बर पहले वन विभाग के डिप्टी रेंजर व मुख्य गोदाम प्रभारी प्रमिला जुरेशिया कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला यूनियन राजनांदगांव द्वारा वन मंडल बीजापुर के लाट क्रमांक 64 ब समिति भैरमगढ का तेन्दूपत्ता राजनांदगांव के गुरूकृपा गोदाम में भंडारण किया गया था।

रेंजर समेत 9 कर्मचारी शामिल

शिकायत में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें ठेकेदार व गुरुकृपा गोदाम के मालिक सुधीर मानेक के अलावा वन विभाग के गोदाम प्रभारी व वनक्षेत्रपाल माखन लाल बंजारे, वन परिक्षेत्र अधिकारी वनमण्डल कांकेर जीवन लाल देशमुख, उप वन क्षेत्रपाल वन मण्डल कबीरधाम सुनील ठाकुर, सुरक्षा श्रमिक जावेद-जुबेर अहमद राजनांदगांव, दनेश गिरधर दास मारकण्डे बागतराई, निरंजन-आलम सिंह ठाकुर राजनांदगांव, ईश्वरनेहरू साहू तुमडीबोड, यशवंत-शंकर व भवानी धनकर राजनांदगांव, तीज-दशरू राम मंडावी राजनांदगांव व अन्य शामिल है। इन लोगों के खिलाफ धारा 61(2), 316(2), 316(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है, लेकिन किसी की भी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button