कला-साहित्य
EVENT; ‘अपने अपने राम’ का आयोजन 16 जून को रायपुर में,मुख्य वक्ता होंगे कवि कुमार विश्वास
0 महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने ब्रोशर का किया विमोचन
रायपुर, भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में पहली बार ”अपने अपने राम” का आयोजन 16 जून रविवार को स्थानीय इंडोर स्टेडियम में किया गया है। जिसके मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कवि डा.कुमार विश्वास होंगे। आयोजन को लेकर प्रकाशित ब्रोशर का विमोचन महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष मनमोहन सिंह चावला, लव फार ह्यूमैनिटी नींव के अध्यक्ष सुभाष राठी, रायपुर होम्स के द्वारका साहू, संरक्षक मनीषराज सिंघानिया, उमेश राठी, डा. नीता शर्मा, आरजे नरेन्द्र, सुदीप श्रीवास्तव व रूबी श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित थे। श्री बैस को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया गया।