EXAM; 8 वर्षों से लंबित अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा कराने में लिपिक संघ को मिली सफलता
रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य में लिपिकों को उच्च पदो पर जाने का अवसर केवल अधीनस्थ लेखा सेवा परीक्षा ही एक मात्र माध्यम है। परीक्षा का आयोजन कोष लेखा एवं पेंशन विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है, विगत 8 वर्षों से परीक्षा का आयोजन नहीं होने से लेखा परीक्षा उत्तीर्ण लिपिक आस लगाए बैठे थे ।
छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में संचालनालय के लिपिक साथी भोलाराम कीर, देवाशीष दास, अजय देशमुख, राजकुमार सौंधियां, रफीक मो, राजेश सोनी, आशीष सिंह ठाकुर, विवेक बागड़े, युगल किशोर के द्वारा संचालक कोष लेखा एवं पेंशन से लगातार मुलाकात करते रहे हैं ।
इसी तारतम्य मे दिनांक 10 फरवरी 2024 को संजय सिंह प्रांताध्यक्ष राजेश सोनी प्रांतीय कोषाध्यक्ष रफीक खान अध्यक्ष जशपुर के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी के गृह निवास बगिया जिला जशपुर मे मुलाकात कर एस.ए. एस. परीक्षा लंबित होने की जानकारी देते हुए शीघ्र परीक्षा आयोजित कराने का निवेदन किया गया था, जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने तत्काल कार्रवाई हेतु आश्वासन दिया था । लिपिक संघ माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करता है । लिपिक संघ को मिली सफलता पर छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी महासंघ के संयोजक अनिल शुक्ला ,ओ पी शर्मा संरक्षक स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ,महेन्द्र राजपूत अध्यक्ष मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ,संजय तिवारी एवं आलोक मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ आदि ने हर्ष व्यक्त किया है ।